चौमूं शहर में गुरुवार को वाहन चालकों को जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर चौमूं थाना पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो से वाहन जागरूकता रैली निकाली गई। वहीं, इस मौके पर डीसीपी वेस्ट अमित बुडानिया व एडिशनल डीसीपी नीरज पाठक ने शिरकत की।
चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सैकड़ों वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए हैं। सड़क सुरक्षा सप्ताह यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई हैं। वहीं वाहन चालकों द्वारा अगर हेलमेट नहीं लगाया गया तो वाहन चालकों के खिलाफ जुर्माना करने की कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर टारगेट शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राएं व प्रिंस बीएड कॉलेज की छात्राएं व जिम ट्रेनर धर्मा नागा सहित करीब एक हजार स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए। टारगेट शिक्षण संस्थान संचालक अशोक गोरा,प्रिंस बीएड कॉलेज प्रिंसिपल सुषमा यादव, आशुतोष आत्रेय,अश्विनी आत्रेय, कमलेश अग्रवाल, सुरेंद्र चाहर, पप्पू यादव, मुकेश खटोड़, ब्रजेश अग्रवाल, विनोद बारावाल, प्रेमसिंह सोलंकी, पदमचंद जैन, राजकुमार शर्मा, लालाराम गुलिया सहित पुलिस मित्र, सीएलजी सदस्य, महिला सुरक्षा सखी, व्यापार मंडल के पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।