ज्योतिषी बता रहे राजस्थान में किसे-कितनी सीटें- भाजपा का पलड़ा भारी, लेकिन नहीं लगेगी 25 सीटों की हैट्रिक
राज्य व केन्द्र सरकार के कई पुरस्कारों से सम्मानित ज्योतिषाचार्य पं. पुरुषोत्तम गौड़ (जयपुर) का कहना है कि नरेन्द्र मोदी निश्चित ही तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
गौड़ ने कहा- केन्द्र में सरकार बनाने के लिए 273 सीटों का स्पष्ट बहुमत चाहिए होता है। भाजपा को 276 से 300 के बीच सीटें मिलने का स्पष्ट अनुमान है।
नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वृश्चिक लग्न और अनुराधा नक्षत्र में हुआ था। उनकी कुंडली में महालक्ष्मी योग और चंद्रमा, बृहस्पति केंद्र में बैठने से गजकेसरी योग कुल दीपक उत्तम राज्य योग बन रहा है।
जिस भी व्यक्ति की कुंडली में यह सब योग होते हैं, वो अपराजित होता है। ऐसे में ज्योतिष विज्ञान के अनुसार मोदी तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
इस बार राजस्थान में खुलेगा कांग्रेस का खाता : विनोद शास्त्री
राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर (ज्योतिष) विनोद शास्त्री का कहना है कि भाजपा या उसके सहयोगी (एनडीए) 400 सीटें पार नहीं कर सकेंगे। इतना जरूर तय है कि केन्द्र में सरकार भाजपा की ही बनेगी।
भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलना तय है। नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, लेकिन वर्ष 2025 के मध्य से भाजपा को चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
प्रो. शास्त्री का कहना है कि राजस्थान में कांग्रेस लगातार दो बार से सभी 25 सीटें हार रही थीं, लेकिन इस बार उसका खाता अवश्य खुलेगा। भाजपा को करीब 20 से 23 सीटों पर जीत मिलने की प्रबल संभावना देखी जा रही है।
भाजपा की 303 से ज्यादा सीटें आएंगी : पं. महावीर शास्त्री
अंक गणित और कृष्णमूर्ति पद्दति विशेषज्ञ पं. महावीर शास्त्री (देवगांव-अजमेर) का कहना है कि नरेंद्र मोदी की कुंडली में रुच्चक योग है।
ऐसा व्यक्ति जितने भी चुनाव लड़ता है, उनमें से किसी में भी उसकी पराजय नहीं होती है। यही कारण है कि मोदी अक्टूबर 2001 से लगातार विधायक और मुख्यमंत्री और फिर सांसद और प्रधानमंत्री के पद पर काबिज हैं।
राजस्थान में 25 सीटों में से 2-3 सीटों को छोड़कर करीब 22-23 सीटों पर भाजपा की जीत तय है। एक बार सीटों का परिणाम आने के बाद राजस्थान के राजनीतिक हालात कैसे रहेंगे के बारे में सटीक भविष्यवाणी की जा सकेगी।