माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद जैसे डॉली की लौटरी लग गई है. चलिए जानते हैं डॉली चाय बेचकर कितनी कमाई करता है.
डॉली चायवाला सिविल लाइन्स, नागपुर में अपनी चाय की टपरी लगाता है. वह अपने अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर काफी फेमस है. वो पहले लोगों का अनोखे अंदाज में स्वागत करता है फिर उन्हें रजनीकांत स्टाइल में चाय पिलाता है. जिसका अंदाजा आप उनके चाय पिलाने के तरीके से लगा सकते हैं. उनकी टपरी पर चाय पीने के लिए अब अरबपति बिल गेट्स भी आ चुके हैं.
डॉली की एक दिन की Income
डॉली की एक कप चाय की कीमत 7 रुपये है और वह रोजाना करीब 400 कप चाय बेचता है
डॉली चाय बेचकर एक दिन में 2500 रुपये से 3500 रुपये तक की कमाई कर लेता है.
डॉली चायवाले की कुल संपत्ति(Networth)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉली की कुल संपत्ति 10 लाख रुपये है.
चाय के चक्कर में डॉली ने 10वीं पढ़ने के बाद पढ़ाई छोड़ दी. अच्छे-अच्छे लोग इनकी चाय के मुरीद हैं. ये अपनी चाय की टपरी से अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं. हालांकि, जब से बिल गेट्स ने इनकी टपरी पर चाय पी है मानो तब से इनकी लॉटरी लग गई है.
Good news
thanks