निशुल्क शीतल जल सेवा शुभारंभ
दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत, फुलेरा द्वारा हर वर्ष की भांति, आज दिनांक 12 मई 2024, रेलवे स्टेशन परिसर ( प्लेटफॉर्म 1 व 4-5) पर निशुल्क शीतल जल ( R.O. Water) सेवा का शुभारंभ प्रात काल किया गया।
मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा फीता काटकर जल सेवा का शुभारंभ किया गया, प्रातः काल रणथम्बोर इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से यह सेवा का प्रारंभ किया गया एवं मुख्य अतिथि, रेल प्रशासन , रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ, स्काउट्स विद्यार्थी, वृद्ध जन एवं दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा पूर्ण ऊर्जा तथा हर्षोलास के साथ जल सेवा में सहयोग प्रदान किया गया।
जल सेवा समारोह के मुख्य अतिथि सांभर महाविद्यालय प्रधानाचार्य महोदय श्रीमान ज्ञान प्रकाश दायमा जी, विशिष्ट अतिथि आइपीएफ इंचार्ज श्रीमान राजेश जी, जीआरपी थाना इंचार्ज(C I) गुलजारी लाल जी , समाजसेवी शिक्षा विद आदरणीय श्रीमान शक्ति सिंह जी, Z R U C C & D R U C C सदस्य श्रीमान भारत भूषण जी, रेलवे पेंशन समाज के अध्यक्ष श्रीमान चंद्रप्रकाश जी त्रिपाठी रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता दैनिक रेलयात्री संघ एकीकृत के अध्यक्ष अशोक वासदेव द्वारा की गई।
दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत द्वारा इस भीषण गर्मी में फुलेरा जंक्शन पर पिछले 5 वर्ष से नियमित जल सेवा दी जा रही है जिसमें आरो का शीतल जल पिलाया जाता है रेल प्रशासन द्वारा इस बार संघ को प्लेटफार्म नंबर एक व चार- पांच पर जल सेवा करने की अनुमति दी गई है प्लेटफार्म नंबर एक पर अमृत भारत योजना में कार्य चलने के कारण ऊपर टीन शेड भी लगा हुआ नहीं है मगर सभी समस्याओं का सामना करते हुए हुए जल सेवा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शुरू की गई है जल सेवा प्लेटफार्म नंबर 4 व पांच पर भी शुरू की गई है यह सेवा आज 12 मई से 23 जून तक प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक दी जाएगी जिसमें एनसीसी कैडेट, स्काउट, दैनिक रेल यात्री साथी, रेलवे रिटायर्ड पेंशनर, स्थानीय जन, समाज सेवियों इत्यादि द्वारा नियमित रूप से जल सेवा प्रदान की जाएगी।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष श्रीमान बाबूलाल अजमेरा, श्रीमान अशोक जी मौर्य, श्रीमान बलवीर जी गुर्जर, टीकम जी शर्मा, आलोक जी शर्मा, अतुल जी शर्मा, संतोष जी ढोल, मनीष सचदेवा, मीडिया प्रभारी श्रीमान मुरली मनोहर टेलर, श्रीमान खेमचंद जी चौधरी, अमजद हुसैन सिद्दीकी, ललित जी जैन, कैलाश जी सेन, श्रीमान संजय शर्मा, हितेश सिंह, श्यामसुंदर पारीक, तरुण अग्रवाल, प्रेम जी, जितेंद्र जादौन आदि शामिल रहे।