iPhone यूजर्स के लिए Apple ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कंपनी की तरफ से ये नोटिफिकेशन भारत समेत 92 देशों के लिए जारी किया गया है। ऐपल की अलर्ट की मानें तो सभी देशों iPhone यूजर्स पर खतरनाक Spyware अटैक हो सकता है। ऐपल ने बताया कि Mercenary Spyware अटैक होने वाला है। इसमें NSO Group के पेगासस को भी शामिल किया गया है।

ऐसे में iPhone यूजर्स को काफी सतर्क रहने की जरूरत है। कंपनी ने इसे काफी गंभीरता से लिया है और iPhone यूजर्स को इससे संबधित Email भी भेजा गया है। भारतीय यूजर्स को मेल करीब 12.30 बजे आया है। इसमें कहा गया है कि ऐपल को Mercanary Spyware अटैक की जानकारी मिली है।’ कंपनी का कहना है कि इस अटैक के बाद iPhone हैक हो सकता है।

इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि वह इस चेतावनी को गंभीरता से लें। ऐसे अटैक बहुत कम होते हैं क्योंकि इसके लिए कंपनी को मिलियन ऑफ डॉलर खर्च करने होते हैं। कुछ ही लोगों के खिलाफ ऐसे अटैक होते हैं। यही वजह है कि ऐपल की तरफ iPhone य़ूजर्स को सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है।

बचाव कैसे करें


Apple की मानें तो आपको किसी भी अनजान लिंक को ओपन नहीं करना है। ये बिल्कुल ऐसे ही वर्क करता है जैसे iPhone का सॉफ्टवेयर वर्क करता है। इसकी मदद से हैकर्स के हाथ निजी जानकारी लग सकती है। पेगासस जैसे सॉफ्टवेयर की लाइफ बहुत कम है। इसका इस्तेमाल राजनेताओं के फोन टैप, फाइनेंशियल फ्रॉड करने के लिए भी किया जाता है।

Apple की तरफ से यूजर्स को Lockdown मोड भी दिया गया है। अटैक से बचने के लिए इसका यूज भी किया जा सकता है। अगर आप इसे ऑन कर देते हैं तो इसके बाद फोन नॉर्मल मोड पर वर्क नहीं करेगा। ऐसे में आप इसका यूज भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *