सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में पहली जीत हासिल की है। टीम ने बुधवार को मौजूदा सीजन के 8वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 31 रन से हराया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार को मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बनाए। मुंबई इंडियंस ने भी ताबड़तोड़ बैटिंग की लेकिन टीम टारगेट से 32 रन पीछे रही, टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 246 रन बनाए।अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे
हैदराबाद से 3 फिफ्टी, मुंबई की ओर से एक
हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 23 बॉल पर 63, ट्रैविस हेड ने 24 बॉल पर 62 रन और हेनरिक क्लासन ने 34 बॉल पर 80 रन बनाए। ऐडन मार्करम ने 28 बॉल पर 42 रन का योगदान दिया। हार्दिक पंड्या, जेराल्ड कूट्जी और पीयूष चावला को एक-एक विकेट मिला।
मुंबई इंडियंस से तिलक वर्मा ने 34 बॉल पर 64 रन, टिम डेविड ने 22 बॉल पर 44 रन और ईशान किशन ने 13 बॉल पर 30 रन बनाए। पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने 2-2 विकेट लिए।
तिलक वर्मा का अर्धशतक, लेकिन टीम हारी
जवाबी पारी में रोहित-ईशान की तेज शुरुआत के बाद मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा ने नमन धीर के साथ 37 बॉल पर 84 रन बनाते हुए मुंबई को रन चेज में बनाए रखा। लेकिन टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और 31 रन से मैच हार गई।