राजस्थान शिक्षा विभाग (Rajasthan education department ) ने निम्न वर्ग के बच्चो की शिक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया है | राजस्थान सरकार प्राथमिक शिक्षा अधिनियम के तहत  छात्रों के ऑनलाइन आरटीआई राजस्थान रजिस्ट्रेशन (Online RTE Rajasthan registration of students ) को आयोजित कर रहा है | राज्य के जो भी  बच्चे अपना स्कूल शुरू करने जा रहे है तो वह rajpsp.nic.in Online Portal के माध्यम से अपना Registration कर सकते है | प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम आरटीआई राजस्थान रजिस्ट्रेशन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

RTE Admission Rajasthan 2024-25 Online Date (Expected)

क्रं.स. विवरण / गतिविधि आरटीइ टाईम फ्रेम (अनुमानित)
1 विज्ञापन जारी करना दिशा निर्देश जारी होने के तत्काल बाद
2 सम्बंधित विद्यालय द्वारा विद्यालय प्रोफाइल अपडेट करना 28 मार्च 2024 तक
3 अभिभावक द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना व दस्तावेज अपलोड करना 29 मार्च 2024 से 18 अप्रेल 2024 तक
4 ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का वरीयता क्रम निर्धारित करना 20 अप्रेल 2024
5 अभिभावक द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना (विद्यालय चयन क्रम को बदलना ) 20 अप्रेल 2024 से 01 मई 2024 तक
6 विद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की जाँच करना (प्रथम चयनित विद्यालय द्वारा ) 20 अप्रेल 2024 से 09 मई 2024 तक
7 अभिभावक द्वारा दस्तावेजों में संशोधन करना 20 अप्रेल 2024 से 14 मई 2024 तक
9 विद्यालय द्वारा Request किये जाने (बालक द्वारा दस्तावेज री-अपलोड नहीं करने पर )/अभिभावक द्वारा संसोधन किये जाने पर सीबीईओ द्वारा जांच करना 26 अप्रेल 2024 से 29 मई 2024 तक
10 शेष समस्त आवेदन ऑटोवेरीफाई करना 31 मई 2024
11 पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना 02 जून 2024
12 पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (सशुल्क बालको के प्रवेश एवं बालक के वरीयता के आधार पर ) 03 जून 2024 से 15 सितम्बर 2024 तक

 

RTE Admission Rajasthan 2024-25 का उद्देश्य

राजस्थान राज्य में पहली बार 2010 में मुफ्त ओर अनिवार्य शिक्षा का अधिकार लागू हुआ | यह अधिनियम राज्य में 14  वर्ष से कम आयु के छात्रों की निशुल्क ओर अनिवार्य शिक्षा ध्यान देने के लिए केंद्रित है | विद्यार्थियों के लिए दी गयी 25% आरक्षित सीटें(25% reserved seats for students ), छात्रों को कक्षा 8 तक अनिवार्य शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित  करती है | राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan ) की यह लाभकारी योजना है इस RTE Admission Rajasthan 2024-25 योजना के ज़रिये राज्य में शिक्षा के स्तर को बढ़ाया (Increased level of education in the state ) जायेगा |

 

आरटीई राजस्थान प्रवेश 2024-25 के लिए आवेदन करने की आयु सीमा

  • 3+ पूर्व प्राथमिक के लिए – 3 वर्ष से अधिक और 4 वर्ष से कम
  • 4+ पूर्व प्राथमिक के लिए – 3 वर्ष 6 महीने से अधिक पर 5 वर्ष से कम
  • 5+ पूर्व प्राथमिक के लिए – 4 वर्ष 6 महीने से अधिक पर 6 वर्ष से कम
  • प्रथम के लिए – 5 वर्ष से अधिक या 7 वर्ष से कम

दस्तावेज़ (पात्रता)

  • आवेदक राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • बच्चे के माता पिता की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम होनी चाहिए
  • बच्चे का आयु प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, राशन कार्ड ,जन्म प्रमाणपत्र )
  • निवास प्रमाण पत्र (बच्चे / माता पिता )
  • एससी, एस टी जाति प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड (केंद्र /राज्य सूची)
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *